सड़क हादसे में सेना के कर्मी की मौत, कर्नल घायल

जीटी रोड पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में सेना की गाड़ी के चालक की मौत हो गयी जबकि सेना का एक कर्नल घायल हो गया;

Update: 2019-12-23 01:18 GMT

सोनीपत। जीटी रोड पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में सेना की गाड़ी के चालक की मौत हो गयी जबकि सेना का एक कर्नल घायल हो गया। जीटी रोड पर रसोई गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी कार को टक्कर मार दी थी, जिससे कार रोड पर पलट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल, नयी दिल्ली में रखवा दिया है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।

सेना में कर्नल डॉ. राजेश सेना की कार से मेरठ से दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल जा रहे थे। कार को सेना के चालक पी निधि चला रहे थे। रविवार तडक़े जब वे जीटी रोड पर रसोई गांव के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार चालक पी निधि व कर्नल डॉ. राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने दोनों घायलों के नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में चालक पी निधि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद घायल कर्नल को सेना के अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना कुंडली पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया और सेना व परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News