जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सैन्य अधिकारी, जेसीओ की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार को दुर्घटनावश हुए ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक अधिकारी और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-18 10:28 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार को दुर्घटनावश हुए ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक अधिकारी और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "17 जुलाई 2022 की रात, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब एलओसी पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उस वक्त दुर्घटनावश अचानक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें सैनिक घायल हो गए। उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर से उधमपुर ले जाया गया।"
"इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।"