सेना ने पुलवामा मुठभेड़ में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Army, Pulwama encounter, martyr jawan, tribute

Update: 2019-05-17 00:55 GMT

श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में शहीद सिपाही संदीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उनके सम्मान में बादामी गाब छावनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जे एस ढिल्लन ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। नागरिक प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

गौरतलब है कि पुलवामा के डालीपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई। 

Full View

Tags:    

Similar News