आईफा में परफॉर्म करने से पहले अर्जुन कपूर की तबीयत बिगड़ी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में परफॉर्म करने से पहले अर्जुन कपूर की तबियत बिगड़ गई;

Update: 2018-06-22 12:16 GMT

मुंबई । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में परफॉर्म करने से पहले अर्जुन कपूर की तबियत बिगड़ गई है। अर्जुन ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन वह मंच पर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे।

अर्जुन ने ट्वीट कर कहा, "मुझे बीमार होने से नफरत है। कभी-कभी दुविधा जैसी स्थिति होती है। क्या आप बीमारी में दवा लेकर आराम करते हैं या इस दौरान काम करते हैं? वैसे, मुझे लगता है कि मुझे आराम करना चाहिए और आईफा का आगाज होने पर ठीक हो जाना चाहिए और स्टेज पर धूम मचा देनी चाहिए।"

I hate being sick... it’s such a dilemma sometimes do u medicate urself & work thru the sickness or rest it out n lose out on work & ur time...anyway I guess have to rest it out n recover in time for @IIFA & nail it on stage there...

— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 20, 2018


 

आईफा के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में हिंदी फिल्मी जगत के कई दिग्गज और नवोदित कलाकार शिरकत करेंगे। 

इसमें रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुशरत भरूचा शामिल हैं।

आईफा में 20 साल बाद दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी परफॉर्म करेंगी।

Tags:    

Similar News