आरिफ, विजयन और मुरलीधरन कारीपुर हवाई अड्डे का दौरा करेंगे

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन शनिवार सुबह कारीपुर हवाई अड्डे का दौरा करेंगे।;

Update: 2020-08-08 10:04 GMT

कोझिकोड । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन शनिवार सुबह कारीपुर हवाई अड्डे का दौरा करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री विजयन के कारीपुर के सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर पहुंचने की उम्मीद है और उनके अस्पताल जाने की भी संभावना है जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन के मंत्री एसी मोईदीन कारीपुर में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहले से ही पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत और कई लोगाें के घायल होने की पुष्टि हुई है। विमान में 174 यात्री, 10 शिशु, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News