आरिफ खान ने सुरक्षा कारणों से समारोह छोड़ा

केरल के राज्यपाल मुहम्मद आरिफ खान ने केरल साहित्य समारोह के रविवार को समापन समारोह में सुरक्षा कारणों से नहीं जाने का फैसला किया।;

Update: 2020-01-19 16:20 GMT

कोझीकोड।  केरल के राज्यपाल मुहम्मद आरिफ खान ने केरल साहित्य समारोह के रविवार को समापन समारोह में सुरक्षा कारणों से नहीं जाने का फैसला किया।

गौरतलब है कि श्री खान को सूचित किये बगैर राज्य सरकार ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में मुकदमा दायर किया है जिसका राज्यपाल ने विरोध किया है। इसे लेकर श्री खान की राजनीतिक क्षेत्रों में आलोचना हो रही है और उनका विरोध किया जा रहा है।

इस मुद्दे पर राज्य में राज्यपाल और मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा सीएए के खिलाफ विधेयक पारित करने पर भी सवाल उठाया है।

 Full View

Tags:    

Similar News