उप्र में आर्किटेक्ट व्यवसाय का सुनहरा भविष्य है : दिनेश

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य के आर्किटेक्ट व्यवसाय का सुनहरा भविष्य है;

Update: 2018-12-02 22:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य के आर्किटेक्ट व्यवसाय का सुनहरा भविष्य है।

श्री शर्मा ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘‘आर्किटेक्ट महाकुंभ‘‘ के समापन के मौके पर कहा कि प्रदेश में आर्किटेक्ट व्यवसाय का सुनहरा भविष्य है। आज देश में अनेक ऐसे निर्माण हैं जिन पर शोध की आवश्यकता है । उनकी गुणवत्ता आज भी देखने लायक है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसी आर्किटेक्ट डिजाइन है जिनसे अन्य देशों को सीखने की जरूरत है। निर्माण कार्यों में पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा। भवनों का निर्माण भूकंप रोधी, तापमान, वर्षा, सर्दी, वर्षा जल संचयन, प्रदूषण, वेंटिलेशन को ध्यान में रखते हुए करना होगा। सबसे जरूरी बात है कि निर्माण लागत में भी अधिकता ना आए और गुणवत्ता के सभी मानक भी ध्यान में रखे जाएं। डिजाइनर का नाम उसके द्वारा बनाए गए निर्माण से ही होता है। प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें देश एवं विदेश के अनेकों विख्यात आर्किटेक्ट ने भाग लिया।

Full View

Tags:    

Similar News