धरोहरों से पहचाने जाएंगे एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन

एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन शहर के धरोहरों की चित्रकारी दिखाएंगे। पूरे रूट के 21 मेट्रो स्टेशनों के लिए दो कंपनियों को चुना गया;

Update: 2018-12-05 12:57 GMT

नोएडा। एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन शहर के धरोहरों की चित्रकारी दिखाएंगे। पूरे रूट के 21 मेट्रो स्टेशनों के लिए दो कंपनियों को चुना गया है। किरन नादर व लाइंग काइट्स संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। इन दोनों में से एक को 10 व दूसरे को 11 स्टेशनों का काम दिया गया है। एनएमआरसी की इस पहल से मुसाफिर चित्रकला के माध्यम से स्टेशनों की पहचान कर सकेंगे। 

उदाहरण के तौर पर यदि संस्था सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन पर कलाकृति बनाता है तो वह नलगढ़ा का क्रांतिकारी रूप उसमे उजागर करेगा। ताकि मुसाफिरों को नलगढ़ा के बारे में जानकारी मिल सकें। इसकी तरह सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर नोएडा स्टेडियम को कलाकृति के रूप में बनाया जाएगा जो शहर के विकास की रूपरेखा को स्पष्ट करेगा। यानि सभी मेट्रो स्टेशनों पर एसी धरोहरों को बनाया जाएगा तो एतिहासिक तो होंगी साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र या उस क्षेत्र के विकसित प्रारूप को दिखाएगी। बताते चले किरन नादर संस्था द्वारा शहर के अंडरपासों में भी कलाकृति बनाने का काम किया जा रहा है।

इसी तर्ज पर स्टेशनों के प्लेटफार्म व अन्य स्थानों पर कलाकृति बनाने का काम किया जाएगा। इनको रंगो में ढाला जाएगा। संचालन के साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर कलाकृति बनाने का कार्य पूरा करने कर लिया जाएगा।  
दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में आ सकते है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री

वहीं, एनएमआरसी द्वारा दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री व सीएम को पत्र लिखकर आमंत्रण भेजा है। ताकि वह इस लाइन का शुभारंभ कर सके। इससे पहले एक पत्र रेलवे सुरक्षा अधिकारी को भेज चुका है। रेलवे सुरक्षा अधिकारी द्वारा 15 दिसम्बर के बीच मेट्रो का निरीक्षण किया जाएगा। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर एक्वा लाइन का व्यवसायिक संचालन किया जा सकेगा। कयास लगाए जा रहे इसके दस दिन के अंदर रिपोर्ट फाइनल हो जाएगी।

Tags:    

Similar News