बल्लभगढ़-असावटी फोर्थ रेलवे लाइन को मिली मंजूरी
बल्लभगढ़-असावटी फोर्थ (चौथी) लाइन पर जल्द ही रेल दौड़ेगी।;
फरीदाबाद। बल्लभगढ़-असावटी फोर्थ (चौथी) लाइन पर जल्द ही रेल दौड़ेगी। सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की टीम ने इस ट्रैक को रेल के आवागमन के लिए मंजूरी दे दी है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली-पलवल के बीच बढ़ते रेल यातायात दबाव को देखते हुए असावटी तक फोर्थ लाइन बनाने का निर्णय लिया था। इसके तहत असावटी से पलवल के बीच फोर्थ लाइन शुरू भी हो गई थी, लेकिन फरीदाबाद-असावटी के बीच निर्माण पूरा नहीं होने से इस लाइन पर रेलगाड़ियां पूरी तरह नहीं दौड़ पा रही थीं।
इस क्रम में बल्लभगढ़ से असावटी तक करीब नौ किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सीआरएस ने फोर्थ लाइन के निरीक्षण दौरान छोटी-छोटी खामियों को दूर करवा मंजूर कर दिया है। अब बल्लभगढ़ से असावटी के बीच फोर्थ लाइन पर रेल को कभी भी शुरू किया जा सकता है। इसके शुरू होने से यात्रियों को रेलगाड़ियों की लेटलतीफी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन समस्याओं से मिलेगी निजात: फोर्थ लाइन प्रोजेक्ट के तहत रेल यातायात के कारण सिग्नलों पर एक्सप्रेस, लोकल व मालगाड़ियों के खड़े होने की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। इस लाइन पर रेलगाड़ियों के दौड़ने की निर्धारित स्पीड 110 किलोमीटी प्रति घंटा की रफ्तार होगी।