उप्र में आयोग की परीक्षा चढी रिश्वत की भेंट : प्रियंका

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी चरम पर है जिसके कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा इसकी भेंट चढ गई है;

Update: 2019-06-01 02:07 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी चरम पर है जिसके कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा इसकी भेंट चढ गई है।

श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर छापने का ठेका कर्ज नहीं लौटने वाली कंपनी को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने ऐसे कर्जदारों के साथ साठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया।”
उन्होंने इसे आश्चर्यजनक स्थिति बताया और कहा “सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कर्ज नहीं लौटाने और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है।”

इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के रिश्वत के भेंट चढने संबंधी अखबारों में छपी खबर को भी पोस्ट किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News