सीएम कमलनाथ के सलाहकार और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की नियुक्ति

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी;

Update: 2019-01-16 12:40 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं तो वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की संविदा पर नियुक्ति की गई है।

राज्य शासन की ओर से मंगलवार रात को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लंबे अरसे से काम कर रहे राजेंद्र मिगलानी को सलाहकार नियुक्त किया गया है, इसी तरह कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता को ओएसडी बनाया गया है। 

इसके अलावा आईएएस अधिकारियों के तबादले कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव इकबाल सिह बैंस माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ ही पी एस मीणा को प्रोफेशनल बोर्ड का अध्यक्ष, रजनीश वैश को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक, प्रभांशु कमल को कृषि उत्पादन विभाग का आयुक्त, वी सी सेमवाल को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, गौरी सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण विकास का प्रमुख सचिव, अजीत केसरी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News