मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने 21 प्रवक्ता की नियुक्ति
रायपुर ग्रामीण से अशोक बजाज व गरियाबंद जिले से श्वेता शर्मा का नाम भी शामिल;
By : देशबन्धु
Update: 2023-10-12 11:30 GMT
राजिम । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 21 नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई इस सूची मे रायपुर ग्रामीण से अशोक बजाज एवम गरियाबंद जिले से श्वेता शर्मा को भी शामिल किया गया हे।
इन दोनो नेताओ का नाम जुडने से अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई दी ।
चुने गए भाजपा प्रवक्ताओं में अशोक बजाज ,श्वेता शर्मा के साथ ही श्रीचंद्र सुन्दरी ,संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी वर्मा, विमल चोपड़ा, नवीन मार्कंडेय, हर्षिता पांडे ,श्रीकांत मरकाम, गौरी शंकर श्रीवास, मुकेश शर्मा संजय पांडे ,सत्यम दुआ ,बृजेश पांडे, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोरमोडे , ए के चौहान ,राजीव चक्रवर्ती, सुशांत शुक्ला, प्रवीण साहू एवं भूपेंद्रनाग शामिल है।