नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए ओएसडी नियुक्त

छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 फरवरी से आस्तित्व में आ रहे राज्य के 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभागों में (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी)ओएसडी की आज नियुक्ति कर दी।

Update: 2020-01-14 17:55 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 फरवरी से आस्तित्व में आ रहे राज्य के 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभागों में (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी)ओएसडी की आज नियुक्ति कर दी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार बेमेतरा जिले की कलेक्टर सुश्री शिखा राजपूत तिवारी नवगठित जिले की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ की गई है,जबकि दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी(पुलिस) के पद पर पदस्थ किया गया है।यह दोनो अधिकारी बिलासपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर नवगठित जिले की व्यवस्था,कर्मचारियों आदि के बंटवारे आदि को सुनिश्चित करेंगे।

माना जा रहा है कि 10 फरवरी को जिला आस्तित्व में आने पर दोनो अधिकारी क्रमशः नए जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार श्री सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को आयुक्त नगर निगम रायपुर पदस्थ किया गया हैजबकि शिव अंनत तायल, आयुक्त नगर निगम रायपुर को कलेक्टर बेमेतरा पदस्थ किया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News