क्रिकेट के नियमों को अपने जीवन में लागू करें: पीयूष

सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से उक्त वचनों से सभा को सम्बोधित किया;

Update: 2018-05-12 16:03 GMT

पिथौरा। बसना विधानसभा के ग्राम अंकोरी टाणा में आयोजित सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से उक्त वचनों से सभा को सम्बोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्द कुमार चौधरी ने की।

विदित हो कि बसना विधानसभा के ग्राम अंकोरी टाना में 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ शुक्रवार को हुआ उक्त कार्यक्रम में पियुष मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, ग्रामीणों ने सर्वप्रथम पियुष का जोरदार आतिशबाजी एवं बाजे गाजे से भव्य स्वागत किया, गाँव के युवा वर्ग एक युवा नेतृत्वकर्ता को अपने बीच पाकर खुशी से गदगद हो उठे एवं आयोजन में शरीक होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पश्चात पियुष ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसके बाद उन्होंने स्वयं बल्ला उठाकर एक ओवर बल्लेबाजी भी की, उद्बोधन की कड़ी में सबसे पहले स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया एवं इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई प्रेषित किया, नन्द कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में खेल एवं खिलाड़ियों का समाज एवं जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया।

पियुष मिश्रा ने खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को क्रिकेट के नियमो को अपने निजी जीवन मे भी लागू करना चाहिए जिस प्रकार कोई बल्लेबाज हर बॉल पे छक्का नही जड़ सकता हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नही कर सकता ठीक उसी प्रकार मानव जीवन मे भी सभी दिन समान नही होते छक्का मारने के लिए सही समय और सही बॉल का इंतज़ार करना चाहिए, धैर्य रखने पर निश्चित ही आपको वो बॉल मिलेगी।

जिस पर आप अपने जीवन मे छक्का लगाएंगे और आपका जीवन सार्थक होगा, युवाओं को  ऐसे खेल में आगे आना चाहिए जिस से उनका स्वास्थ्य में उत्तम रहे और वो अपना, अपने माता पिता और अपने अंचल के नाम रोशन कर सके और ऐसा आयोजन के लिए जिस भी प्रकार के सहायता की जरूरत पड़ेगी मैं उसे यथासम्भव करने का प्रयास करूंगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा, पिन्टू बरिहा, मुरली नायक, नवीन प्रधान, भोजराज नायक सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News