समन्वयक (संविदा) पद के लिए आवेदन 25 तक
जिला पंचायत महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड समन्वयक (संविदा) पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 16:39 GMT
महासमुंद । जिला पंचायत महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड समन्वयक (संविदा) पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ के वांछित योग्यताधारी मूल निवासी 16 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन रजिस्टर डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संबंधित पद के लिए योग्तया एवं आवेदन प्रारूप का अवलोकन शासकीय वेबसाईड एवं जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।