एप्पल इंडिया प्रमुख संजय कौल ने दिया पद से इस्तीफा

एप्पल इंडिया प्रमुख संजय कौल ने पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2017-12-19 16:08 GMT

नई दिल्ली। एप्पल इंडिया प्रमुख संजय कौल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर माइकल कुलंब को नया बिक्री प्रमुख बनाया गया है। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कौल को पिछले साल ही प्रोन्नित दी गई थी।

हालांकि, वह अब तुरंत प्रभाव से पद छोड़ चुके हैं।

हालांकि, अभी इस संदर्भ में एप्पल की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। कुलंब के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक,वह इससे पहले मध्यपूर्व, तुर्की और अफ्रीका में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

कुलंब पिछले लगभग 15 वर्षो से कुपर्टिनो स्थित एप्पल कंपनी से जुड़े हुए हैं।

कौल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब कंपनी आईफोन 10 सहित अपने बिक्री आंकड़ों में सुधार से जूझ रहा है।

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक जयपाल सिंह ने आईएएनएस को बताया, "एप्पल आईफोन 10 के लांच से ही दबाव में है और भारत में सप्लाई मुद्दों से इसकी बिक्री बाधित हुई है। हालांकि, हम कौल के इस्तीफे को इससे जोड़ नहीं सकते लेकिन हां कंपनी की बिक्री घटी है।"

 


Full View

Tags:    

Similar News