एम. अप्पावु तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष और के. पिचांडी बने उपाध्यक्ष
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक एम. अप्पावु तथा के. पिचांडी मंगलवार को 16वीं तमिलनाडु विधानसभा के क्रमशः अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-11 15:19 GMT
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक एम. अप्पावु तथा के. पिचांडी मंगलवार को 16वीं तमिलनाडु विधानसभा के क्रमशः अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये।
दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन तथा सदन के नेता दुरईमुरुगन के साथ जाकर विधानसभा के सचिव के. श्रीनिवासन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज मध्याह्न 12 बजे तक अंतिम तिथि थी और इस समय तक इन दोनों के अलावा किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसलिए इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।