मेरे अलावा किसी भी विधायक के बाल नहीं पके : रमन सिंह
दिल्ली रवाना होने के पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने विमानतल पर कहा कि भाजपा के 70 फीसदी विधायक युवा हैं, मेरे अलावा अभी किसी के बाल नहीं पके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-02 22:07 GMT
रायपुर। दिल्ली रवाना होने के पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने विमानतल पर कहा कि भाजपा के 70 फीसदी विधायक युवा हैं, मेरे अलावा अभी किसी के बाल नहीं पके हैं। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आने वाले चुनाव में कांग्रेस की ओर से युवाओं को मौका देने की बात पर चुटकी ली।
पीलिया मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से निर्देशों का पालन किया जाएगा। साथ ही पीलिया से ग्रसित लोगों को मेडिकल कैंप में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पत्थलगड़ी मामले में कहा कि इसी तरह का मामला झारखंड में सामने आया था। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों को बांटने की कोशिश है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 3 मई को दिल्ली से रायपुर लौटेंगे।