किसी महिला के लिए अपनी सीट खाली करने में खुशी होगी: थरूर

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित किए जाने पर उन्हें किसी महिला के लिए अपनी सीट खाली करने में खुशी होगी;

Update: 2019-03-09 02:23 GMT

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित किए जाने पर उन्हें किसी महिला के लिए अपनी सीट खाली करने में खुशी होगी। 

डॉ थरूर ने महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह अवसर महिला आरक्षण विधेयक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दोहराने का है। यह बिल पास होगा (और हां, अगर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित कर दी जायें तो मुझे किसी महिला के लिए अपनी सीट खाली करने में खुशी होगी)।” 

कांग्रेस के नेता ने कहा, “तिरुवनंतपुरम की महिलाएं विकास और प्रगति की वाहक रही हैं। हमें महिला दिवस पर तिरुवनंतपुरम (राज्यों के पुनर्गठन से पहले) की पहली सांसद एनी मैसकेरीन के जीवन से प्रेरणा मिलती है। ”

श्री थरूर ने डीसीसी कार्यालय में महिला दिवस समारोह का उद्घाटन किया और महिला आरक्षण विधेयक के प्रति कांग्रेस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। 

Full View

Tags:    

Similar News