अनुष्का शेट्टी ने जन्मदिन पर जारी किया 'निशब्दम' का टीजर

अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी आज 38 साल की हो गईं। अभिनेत्री ने इस मौके प अपने प्रशंसकों के लिए आगामी बहुभाषीय फिल्म 'निशब्दम' का टीजर जारी किया।;

Update: 2019-11-07 18:14 GMT

चेन्नई । अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी आज 38 साल की हो गईं। अभिनेत्री ने इस मौके प अपने प्रशंसकों के लिए आगामी बहुभाषीय फिल्म 'निशब्दम' का टीजर जारी किया। फिल्म में उनके सह-कलाकार आर. माधवन हैं। हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित 'निशब्दम' में अभिनेत्री एक मूक कलाकार के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वह एक हत्या की चश्मदीद बनती हैं, जिस पर फिल्म की कहानी आधारित है।

फिल्म के टीजर में फिल्म के प्रमुख कलाकारों को हत्या के संदिग्ध के तौर पर पेश किया गया है, वहीं टीजर में एक भी डायलॉग का प्रयोग नहीं किया गया है।

मुख्य तौर पर तमिल और तेलुगू में शूट की गई इस फिल्म को हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News