अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया
सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने आज यहां अपना नामांकन दाखिल किया;
हमीरपुर। सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने आज यहां अपना नामांकन दाखिल किया।
ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश पार्टी प्रवक्ता रंधीर शर्मा की मौजूदगी में मतदान अधिकारी रिचा वर्मा के कार्यालय अपना नामांकन दाखिल किया।
All set for #NaMoAgain 2919 !
I filed my #LokSabhaElections Nomination today in Hamirpur DC Office in the presence of Sh @jairamthakurbjp Sh @DhumalHP Sh @shantakumarbjp Sh @satpalsattibjp 🙏🏼#PhirEkBaarModiAnurag pic.twitter.com/wwK5t8GdvM
इससे पहले ठाकुर ने यहां हॉस्पिटल चौक से पार्टी के बड़े नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुये गांधी चौक पहुंचे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ठाकुर के समर्थन में नारेबाजी की तथा नेताओं पर पुष्म वर्षा की।
Himachal has already decided for #NaMoAgain!
Thankyou HP CM Sh @jairamthakurbjp ji for gracing my #LokSabhaElections nomination yatra and for your enthusiastic speech in Hamirpur !
4/4 in #Himachal#PhirEkBaarModiAnurag
| @narendramodi @BJP4India @BJP4Himachal @CMOFFICEHP | pic.twitter.com/F92haW4EbM
ठाकुर हमीरपुर संसदीय सीट से तीन बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके है और पार्टी ने एक बार पुन: उनमें विश्वास व्यक्त करते हुये उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में ठाकुर ने कांग्रेस के रजिंदर राणा को 98403 मतों के अंतर से पराजित किया था। इस बार कांग्रेस ने नैनादेवी से अपने विधायक रामलाल ठाकुर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है जो इससे पहले भी तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा तीनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इनमें वह दो बार भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंदेल और एक बार धूमल से चुनाव हारे हैं।
OFFICE:
Thousands greet Sh Anurag Thakur as he reached Gandhi Chowk Hamirpur to file his #LokSabhaElections nomination papers.#PhirEkBaarModiAnurag pic.twitter.com/CQX32HNOev
इस सीट से कांग्रेस के नारायण चंद पराशर, भाजपा के प्रेम कुमार धूमल, सुरेश चंदेल और अनुराग ठाकुर तीन-तीन बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें चंदेल और ठाकुर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। की आस पूरी न होने पर चंदेल हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। पराशर ने वर्ष 1971, 1980 और 1984 में तथा धूमल ने वर्ष 1989, 1991 और वर्ष 2007 में, चंदेल ने वर्ष 1998, 1999 और 2004 में और ठाकुर वर्ष 2008, 2009 और 2014 में इस सीट से विजयी रहे।