अनूपपुर पुलिस ने बरामद किया 20 किलो गांजा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस ने तीन दिन पहले पकड़े एक आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया है;

Update: 2017-09-22 13:56 GMT

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस ने तीन दिन पहले पकड़े एक आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया है।

कोतमा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांजे के साथ 3 दिन पूर्व पकडे गए आरोपी प्रहलाद साहू की निशानदेही पर उसके घर से कल शाम 20 किलो गांजा और एक लाख 30 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले दो वाहनों से 70 किलो गाँजा जब्त कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कोतमा कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी प्रहलाद को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की तो उसने घर में रखे गांजे के बारे में बताया।
 

Tags:    

Similar News