अनुपम खेर हुए 65 के, नीरो संग मनाया जन्मदिन
वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस साल अपना जन्मदिन अपने दोस्त व हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो के साथ मनाया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-07 17:42 GMT
मुंबई। वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस साल अपना जन्मदिन अपने दोस्त व हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो के साथ मनाया। अनुपम ने साझा किया, "यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब हम अपने जन्मदिन पर लंच पर मिलते हैं, मि. डी नीरो ने मेरे लंच निमंत्रण को स्वीकार कर मुझे अनुग्रहीत किया। एक कलाकार के लिए इससे अधिक जादुई कुछ नहीं हो सकता है कि अभिनय के देवता आपके साथ आपके जन्मदिन पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।"
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे भी साझा की।
बीते साल भी अनुपम खेर के जन्मदिन पर डी नीरो ने लंच का आयोजन किया था, और इस साल भी दोनों दोस्तों को एक साथ खास दिन मनाते हुए देखा गया।
वहीं बॉलीवुड की बात करें तो अनुपम खेर अब विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आएंगे।