सीरिया में 30 दिवसीय संघर्ष विराम संबंधी प्रस्ताव के पारित होने का एंटोनियो गुटेरेस ने किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया में 30 दिवसीय संघर्ष विराम संबंधी प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत किया है;
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया में 30 दिवसीय संघर्ष विराम संबंधी प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत किया है। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शनिवार को जारी बयान में कहा,"महासचिव सुरक्षा परिषद द्वारा सीरिया में 30 दिनों तक संर्घषविराम की मांग वाले प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत करते हैं।"
I welcome the Security Council’s resolution on a ceasefire in Syria and call for all sides to allow the immediate delivery of humanitarian aid.
बयान के मुताबिक, "महासचिव को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को मानवीय सहायता और सेवाएं मुहैया कराने, गंभीर रूप से बीमारों और घायलों को सकुशल निकालने और सीरियाई लोगों के कष्टों को दूर करने के लिए इसे जल्द लागू किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, महासचिव ने सभी पक्षों को नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवीय और मानवाधिकार कानूनों के तहत उनके कर्तव्यों की याद दिलाई।
सीरिया में संघर्षविराम के 'प्रस्ताव 2401' पर दो सप्ताह की चर्चा के बाद शनिवार को सुरक्षा परिषद ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया।