एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किया वैश्विक साझेदारी का आह्रान
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और समावेशी हरित विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए वैश्विक साझेदारी का आह्रान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-31 15:30 GMT
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और समावेशी हरित विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए वैश्विक साझेदारी का आह्रान किया है।
एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण कोरिया की तरफ से आयोजित ‘हरित विकास एवं वैश्विक लक्ष्य 2030’ शिखर सम्मेलन में एक वीडियो संदेश के जरिये यह अपील की।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, “इस सम्मेलन का शीर्षक वही विचार व्यक्त कर रहा है जिसकी दुनिया को अब आवश्यकता है। कोविड-19 को हराने और बेहतर रिकवरी के लिए, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक साझेदारी की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से प्रत्यक्ष रूप से निपटने से कमजोर वर्गों को अगले संकट से बचाने में मदद मिलेगी।