यूक्रेन में संसद के निकट सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
यूक्रेन की राजधानी कीव में संसद के निकट आज सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के शिविर को हटाने का प्रयास करने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे हो गईं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 18:04 GMT
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में संसद के निकट आज सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के शिविर को हटाने का प्रयास करने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे हो गईं।
इन झड़पों में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।
पिछले वर्ष विपक्ष के नेता मिखाइल सकाश्विली की नागरिकता छीने जाने के बाद उनके समर्थकों ने संसद के पास एक अस्थायी शिविर बना लिया था।
जॉर्जिया के पूर्व राष्ट्रपति सकाश्विली को पिछले महीने निर्वासित कर पोलैंड भेज दिया गया था।
सकाश्विली के चले जाने के बाद उनके अधिकांश समर्थक शिविर से चले गए थे, लेकिन कुछ समर्थक अभी भी वहां रह रहे थे।
पुलिस ने हिंसा के कारण लगभग 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, जबकि झड़पों में छह प्रदर्शनकारी तथा चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए।