इंदौर में 7.72 फीसदी लोगों में विकसित हो चुके हैं कोरोना के ‘एंटीबॉडी’
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मद्देनजर किए गए ‘सीरो सर्वे’ में 7.72 फीसदी नागरिकों में कोरोना के ‘एंटीबॉडी’ पाए जाने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गयी है।;
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मद्देनजर किए गए ‘सीरो सर्वे’ में 7.72 फीसदी नागरिकों में कोरोना के ‘एंटीबॉडी’ पाए जाने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गयी है।
संभागायुक्त पवन शर्मा ने आज यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बताया कि बीते 11 अगस्त से शहर में ‘सीरो सर्वे’ का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य कोविड-19 के हॉट स्पॉट रूप में उभरे इंदौर में सामुदायिक प्रसार और नागरिकों में कोरोना के ‘एंटीबॉडी’ विकसित होने की मौजूदा स्थिति को जानना था।
श्री शर्मा ने बताया किया कि रेंडमली परिवारों को चिन्हित कर प्रति परिवार के एक- एक सदस्य का इस दौरान सेम्पल लिया गया। लगभग 7 हजार लोगों के सेम्पल लेकर की गई जांच में 7.72 फीसदी नागरिकों में कोरोना के एंटीबॉडी मौजूद होने जैसे परिणाम सामने आए हैं। इंदौर में लगभग 26 लाख की आबादी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यहां सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया।