किसान विरोधी सरकार ने साजिश के तहत रोकी खरीद :कांग्रेस
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश में धान की खरीद न होने को लेकर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया;
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश में धान की खरीद न होने को लेकर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने आज यहां कहा कि इस चुनाव में जनता द्वारा इस अहंकारी सरकार को सबक सिखाने के बाद भी यह सरकार जन विरोधी फैसले लेने से नहीं हिचक रही है। सरकार की साजिश के तहत किसानों के धान की खरीद नहीं हो रही है जो कि किसानों के साथ सरासर अन्याय है। इस किसान विरोधी सरकार का एक ही एजेंडा है कि किसान को किस तरह लूटा जाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि केवल प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र की सरकार भी किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। पहले ही खरीफ की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से औसतन 22.5 फीसद से कम पर बिक रही है। लागत से 50 फीसद अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा भी नहीं निभाया जा रहा है। सरकार ने खाद पर चार फीसद, कृषि उपकरणों पर 18 फीसद और कीटनाशकों पर 18 फीसद जीएसटी लगा दिया है तो दूसरी तरफ डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों पर चौतरफा मार के बाद अब इनकी खून पसीने से सींची गई फसल की खरीद बंद कर साजिश के तहत किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र इस सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द धान की खरीद को शुरू कारवाई जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सडकों पर उतरने को मजबूर होगी ।