अंकित तिवारी ने होली गीत के लिए आर्को प्रावो के साथ मिलाया हाथ
फिल्म आशिकी-2 के मशहूर गीत 'सुन रहा है' से प्रसिद्ध अंकित तिवारी के इस गाने को आज एक साल पूरा हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-07 03:51 GMT
मुंबई। फिल्म आशिकी-2 के मशहूर गीत 'सुन रहा है' से प्रसिद्ध अंकित तिवारी के इस गाने को आज एक साल पूरा हो गया है। इस बार होली पर उन्होंने 'कू कू बेरा, हीरो तेरा' गाने के साथ आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस गाने को आर्को प्रावो मुखर्जी के साथ मिलकर गाया है।
अंकित ने कहा कि "आर्को के साथ रिकॉर्डिग करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है, और हमने साथ मिलकर यह धमाका किया है"।
इस गाने के निर्माता सुजीत तिवारी हैं। इस गाने के वीडियो में दीपेश कश्यप, अंजलि सिंह और कनिका मान हैं।
अंकित और आर्को ने इससे पहले 'बाशिंदा' गाने में दोनों ने सहभागिता की थी।