नवीन इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष बनी अनीता सिंगला

एक जुलाई से इनर व्हील क्लब एसोसिएशन ने सौवें साल में प्रवेश किया। नवीन ग्रेटर नोएडा क्लब की अध्यक्षता की बागडोर अनीता सिंगला के हाथ में आई;

Update: 2023-07-08 09:29 GMT

ग्रेटर नोएडा। एक जुलाई से इनर व्हील क्लब एसोसिएशन ने सौवें साल में प्रवेश किया। नवीन ग्रेटर नोएडा क्लब की अध्यक्षता की बागडोर अनीता सिंगला के हाथ में आई। क्लब अधिकारी मोनिका दुआ ने कालर पहनकर अनीता को नए साल मेंइनस्टॉल किया।

डिस्ट्रक्ट चेयरमैन उर्वशी मित्तल ने क्लब अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को शुबकामनाएं दी। क्लब ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉ शोभना आनंद, डॉ डिम्पी अगरवाल, डॉ. नेहा आनंद, डॉ. इहा श्रीवास्तव, डॉ. जतिन को सम्मानित किया एवं उनके समर्पण के लिए उन्हें सराहा। वहीँ क्लब ने चार्टेड अकाउंटेंट दिवस भी बनाया एवं सीएस को भी सम्मानित किया।

क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर इ-वेस्ट एकत्रित किया और इ-वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूकता जगाई। सभी ने अपने कार्य क्षेत्रों में सराहनीय काम किया। सभी ने प्लास्टिक नहीं इस्तेमाल करने पर कार्य किया। मंदिरों में होने वाले भंडारे में जहाँ हर साल प्लास्टिक के प्लेट एवं गिलास कटोरी का प्रोयाग होता है, उसे बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया एवं इको फ्रेंडली प्लेट, चम्मच, गिलास, कटोरी का इस्तेमाल करने की जानकारी दी।

यह कदम एक महत पूर्ण प्रयास सिद्ध होगा एवं हजारों प्लास्टिक प्लेट, गिलास इत्यादि डिस्पोजल का इस्तेमाल रोकने में सफल रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News