अनिल बैजल ने गेस्ट अध्यापकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट अध्यापकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।;

Update: 2017-03-02 15:51 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट अध्यापकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आने वाले वर्षो में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिये शिक्षा सुधार और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही अधिक से अधिक अध्यापकों की भर्ती करेगी ।

 सिसोदिया ने बताया कि उपराज्यपाल से मंजूरी मिल जाने के बाद पीजीटी गेस्ट अध्यापक का वेतन 21 हजार रूपये से बढ़कर 34 हजार मासिक हो जायेगा । टीजीटी को अब 33 हजार रूपये वेतन मिलेगा । पहले यह 18 हजार रूपये था। सहायक अध्यापक का वेतन 16 हजार से 32 हजार रूपये हो जायेगा । उन्होंने कहा कि वेतनमान बढ़ने की मंजूरी मिल जाने से अध्यापकों का सम्मान बढ़ेगा।
 

Tags:    

Similar News