चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की प्रबल दावेदार हैं सेरेना विलियम्स: एंजेलिक केर्बर

जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर अमेरिका की पूर्व नंबर-1 सेरेना विलियम्स को सोमवार से शुरू हो रहे साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का खिताब का प्रबल दावेदार मान रही हैं;

Update: 2018-08-26 14:27 GMT

न्यूयॉर्क। जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर अमेरिका की पूर्व नंबर-1 सेरेना विलियम्स को सोमवार से शुरू हो रहे साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का खिताब का प्रबल दावेदार मान रही हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केर्बर के हवाले से बताया, "सेरेना हमेशा खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होती हैं क्योंकि उन्होंने कई बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। उनके पास बड़े टूर्नामेंट के अहम मैचों में खेलने का बहुत अनुभव है ओर मैं समझती हूं कि वह यहां अपने घर पर अपने लोगों के बीच बड़े मैचों में खेलने का इंतजार कर रही हैं।"

केर्बर ने कहा, "हम देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करती हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट अन्य प्रतियोगिताओं से अलग होते हैं।"

सेरेना विलियम्स अगर यूएस ओपन का खिताब जीत लेती हैं तो वह टेनिस की महान खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। 
 

Tags:    

Similar News