मांग पूरी होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ महासमुंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी दो सूत्रीय मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-19 16:24 GMT
महासमुंद। आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ महासमुंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी दो सूत्रीय मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय से मिलकर धन्यवाद पत्र सौंपा।
संघ की अन्य मांगों को लेकर चर्चा भी की गई। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने ध्यान देने का आश्वासन दिया।
आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष द्रोपती साहू ने बताया कि राज्य सरकार नेे अपने बजट में कार्यकर्ता एवं सहायिका की मानदेय में क्रमश: 1000 व 500 रुपए की वृद्धि करने, सेवानिवृत्त होने पर ग्रेज्युटी की राशि भुगतान करने की घोषणा की है। इस अवसर पर संघ प्रांतीय संयोजक देवेंद्र पटेल, चंद्रशेखर पाण्डेय, प्रांतीय अध्यक्ष सरिता पाठक, ममता यादव उपस्थित थी।