राजनाथ NDRF के परिसर की आधारशिला रखेगें

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम अांध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नए परिसर की अाधारशिला रखेगें ।;

Update: 2017-01-09 11:46 GMT

तिरूमला। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम अांध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नए परिसर की अाधारशिला रखेगें अौर कल सुबह तिरूमला स्थित भगवान वैंकटेवर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगें। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

एनडीआरएफ के इस नए परिसर का निर्माण 50 एकड़ भूमि में किया जाएगा और इसमें बल की 10वीं बटालियन रहेगी जो आंध्रप्रदेश,तेलंगाना और कर्नाटक में आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्याें में अहम भूमिका अदा करती है। 
 

 

Tags:    

Similar News