आंध्र प्रदेश :स्कूल बस पलटी, 10 बच्चे घायल
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के दारसी गांव में आज एक स्कूल बस के पलट जाने से कम से कम दस छात्र घायल हो गए;
ओंगले । आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के दारसी गांव में आज एक स्कूल बस के पलट जाने से कम से कम दस छात्र घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह एक निजी बस थी और इसमें विभिन्न गांवों के अनेक छात्र थे और बस चालक बहुत तेज रफ्तार तथा लापरवाही से बस चला रहा था। इसी वजह से बस पलट कर खेत में जा गिरी। खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलाें को बस से बाहर निकाला और उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
इस घटना में दस छात्र घायल हुए हैं जिनके सिर और पैरों में चोटें आई हैं और इन्हें बाद में दारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि परिवहन मंत्री पी वैंकटरमैया ने बस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और उन्हाेंने घायल छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।