आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार : चंद्रबाबू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का जल्दी ही विस्तार किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-04 00:14 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का जल्दी ही विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य एन. हरिकृष्णा के निधन के कारण मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हुई।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के विमुद्रीकरण सहित कई फैसलों की अालोचना की। उन्होंने विमुद्रीकरण पर केंद्र से सवाल करते हुए कहा कि यहां अब एटीएम में पैसे नहीं है लेकिन सरकार इससे मुकर रही है।
श्री नायडू ने कहा जल्द ही पेट्रोल की कीमत सौ रुपये तक पहुंच जाएगी और वित्तीय व्यवस्था का गिरना कोई वित्तीय अनुशासन नहीं है। उन्होंने रुपये की गिरती कीमतों पर भी चिंता जताई।