अंडमान : उपराज्यपाल के शिक्षा विभाग के दौरे में अधिकारी मिले नदारद
अंडमान एंड निकोबार के उपराज्यपाल जगदीश मुखी ने पोर्ट ब्लेयर में शिक्षा विभाग का औचक दौरा किया, जहां उन्हें अधिकांश अनुभागों के प्रभारी नदारद मिले;
पोर्ट ब्लेयर| अंडमान एंड निकोबार के उपराज्यपाल जगदीश मुखी ने पोर्ट ब्लेयर में शिक्षा विभाग का औचक दौरा किया, जहां उन्हें अधिकांश अनुभागों के प्रभारी नदारद मिले। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विभाग में कई अधीनस्थ कर्मचारी भी गैर हाजिर पाए गए।
मुखी ने प्रधान सचिव (शिक्षा) राजीव यदुवंशी को सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगने और उसके बाद उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मुखी और यदुवंशी ने बुधवार सुबह नौ बजे पोर्ट ब्लेयर में निदेशालय का दौरा किया था। वे वहां सभी अनुभागों में गए, जबकि प्रधान सचिव ने उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की।
मुखी ने दौरे में पाया कि निदेशालय में लगा बायोमिट्रिक सिस्टम पिछले चार-पांच महीनों से काम नहीं कर रहा। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इसे 72 घंटों के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।