रायगढ़ में निजी पॉवर प्लांट के अंदर फांसी पर लटका मिला एक कर्मचारी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी पावर प्लांट के एक कर्मचारी का शव आज प्लांट परिसर के अंदर फंदे से लटका मिला;

Update: 2019-08-18 17:41 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी पावर प्लांट के एक कर्मचारी का शव आज प्लांट परिसर के अंदर फंदे से लटका मिला।

मामले की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इसे आरम्भिक तौर पर आत्महत्या मानकर चल रही है। 

मृतक प्रशांत शर्मा ग्राम चितवाही का रहने वाला है और जेपीएल के भू विस्थापित परिवार अंतर्गत आता है और इसी आधार पर इसे जिंदल पावर प्लांट में नौकरी भी मिली थी। पुलिस ने रात्रि ड्यूटी में साथ रहे कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Full View

Tags:    

Similar News