मिर्जापुर में बिजली के गिरने से एक वृद्ध की मौत

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मडिहान क्षेत्र में भीटी गांव में आज गजर चमक के साथ बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरने से एक वद्ध व्यक्ति की झुलस कर मृत्यु;

Update: 2019-06-21 17:39 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मडिहान क्षेत्र में भीटी गांव में आज गजर चमक के साथ बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरने से एक वद्ध व्यक्ति की झुलस कर मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार भीटी गांव निवासी 70 वर्षीय श्रीराम दोपहर दो बजे खाना खाने के बाद घर के दरवाजे के पास स्थित बरगद के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था।

मौसम खराब हो गया और हल्की बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरी, जिससे श्रीराम गंभीर रुप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । 

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से सरकारी सहयोग के लिए कार्रवाई की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News