गुस्से से जिलाधिकारी हुई लाल, बेहाल हुए विशाल

वोट से पहले नोट लिए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी का गुस्सा इतना बढ़ा कि वे शुक्रवार को खुद बगैर बताए स्थानीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय में जा धमकी;

Update: 2017-11-04 18:01 GMT

गाजियाबाद। वोट से पहले नोट लिए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी का गुस्सा इतना बढ़ा कि वे शुक्रवार को खुद बगैर बताए स्थानीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय में जा धमकी। वहां का नजारा देखकर उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह को कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं उनके कार्यालय की कमान डिप्टी कलैक्टर इन्दु प्रकाश को सौंप दी। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को जनपद के नगर निकाय निर्वाचन के लिए चल रहे नामांकन कार्य का जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निर्वाचन कार्यालय में जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह से कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को आवंटित कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगाएं जिस पर नामंाकन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हो, कि किस दशा मेें मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति की आवश्यकता है तथा उसकी कितनी फीस है। उन्होंने यह बताया कि अपने ही वार्ड से चुनाव लड़ रहे मतदाता को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने  वहां उपस्थित सभी नामांकन करने वाले प्रत्याशी को बताया जाए कि निर्वाचन नामावली राज्य निर्वाचन आयोग की बेवसाईट पर उपलब्ध है, जिसका प्रिंट लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक सत्यपाल सिंह से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को दी जा रही मतदाता सूची प्राप्त करने की रसीदों की प्रति स्वयं चेक की और रजिस्टर में इनका विवरण अंकित न होने कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

दरअसल कई दिनों से मतदाता की सत्यपाति प्रतिलिपि देने के नाम पर नेताओं से दो सौ से लेकर पांच सौ रूपए तक वसूले जा रहे थे। खास बात यह है कि फीस लेकर उसकी रसीद भी नहीं दी जा रही थी। जिलाधिकारी न समस्त कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आई तो सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर इन्दु प्रकाश को समस्त तहसीलों में इसी तर्ज पर निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी और उसके नोटिस लगवाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News