सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, सुमित्रा महाजन ने हल निकलने का विश्वास जताया

 लोकसभा में बैंकिग घाेटाले पर चर्चा को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी गतिरोध दूर करने के लिए आज सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही;

Update: 2018-03-07 18:11 GMT

नयी दिल्ली।  लोकसभा में बैंकिग घाेटाले पर चर्चा को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी गतिरोध दूर करने के लिए आज सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही लेकिन श्रीमती महाजन ने अगले दो -तीन दिनों में हल निकलने का विश्वास व्यक्त किया।

I have spoken to all the members & asked them to co-operate. Showing of placards, coming inside the Well of the House is unacceptable & it gives a bad picture to the outside world. Now, I hope something good comes out of this conversation: LS Speaker Sumitra Mahajan. pic.twitter.com/Gu7RzkEThy

— ANI (@ANI) March 7, 2018


 

साेमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में शोरगुल और हंगामे के कारण अब तक कोई कामकाज नहीं हो सका है। श्रीमती महाजन ने सदन में गतिरोध काे दूर करने के लिए संसद भवन परिसर में सभी दलों की बैठक बुलायी। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली लेकिन सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी।

श्रीमती महाजन ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सभी दलों से आपस में बातचीत करके हल निकालने को कहा है आैर उन्हें उम्मीद है कि दो -तीनों में समाधान निकल जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News