एटीएम में तोड़फोड़ का एक आरोपी थाने से भागा

केनरा बैंक के एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रूपए निकालने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें से आज तड़के एक आरोपी सिविल लाइन थाने के लाकअप से फरार हो गया;

Update: 2017-09-23 14:31 GMT

बिलासपुर। केनरा बैंक के एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रूपए निकालने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें से आज तड़के एक आरोपी सिविल लाइन थाने के लाकअप से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी के भागने के बाद पुलिस वालों के बीच हड़कंप मच गया।

बताया यह भी जाता है कि ड्यूटी पर तैनात कुछ कर्मचारी सो रहे थे। उसी का फायदा उठाते हुए एक आरोपी थाने से भागने में सफल हो गया। एक जवान ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात व्यापार विहार स्थित केनरा बैंक  के एटीएम में घुसकर चार आरोपियों ने एटीएम तोड़कर रूपए निकालने का प्रयास किया था पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सभी को सिविल लाइन थाने में पूछताछ करने के लिए बैठाया था। आज सुबह 5 बजे के लगभग एक आरोपी राजा खान लाकअप से बाहर निकला और ड्यूटी पर तैनात जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के भागते ही थाने में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया।

पुलिस की टीम ने फरार आरोपी राजा खान के घर तालापारा में दबिश दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News