किक के सीक्वल में काम कर सकती हैं एमी

बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्शन सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है। साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं;

Update: 2018-02-14 02:11 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्शन सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है। साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं।

किक में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस ने काम किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म किक-2 में जैकलीन नहीं होगी। किक में जैकलीन का काम खत्म हो गया था। किक-2 एक नयी कहानी है, जिसमें नए किरदार हैं इसलिए जैकलीन की जगह नहीं बनती।

किक 2 में सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया जा रहा था लेकिन बात नहीं बन सकी। कहा जा रहा है कि फिल्म किक 2 में सलमान के अपोजिट एमी जैक्शन काम करती नजर आ सकती है। किक-2 क्रिसमस 2019 पर रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News