अमरोहा : गुस्सैल सांड के हमले से दो की मृत्यु, छह घायल

 उत्तर प्रदेश में अमरोहा के हसनपुर दियावली खादर क्षेत्र में घायल गुस्सैल सांड ने आज खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए;

Update: 2017-09-04 23:41 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के हसनपुर दियावली खादर क्षेत्र में घायल गुस्सैल सांड ने आज खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हसनपुर के खादर क्षेत्र में पिछले दो दिन से घायल सांड के जंगल में होने की चर्चा आसपास के लोगों में हो ही रही थी कि दियावली खादर निवासी रामभरोसे (60) तथा भगवत (67) हररोज की तरह आज भी अपने खेत में काम करने में मशगूल थे कि अचानक गुस्सैल सांड सामने आ गया और उनपर हमला कर दिया। किसानों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रही महिलाएं और पुरुष घटनास्थल पर पहुंचे। उन लोगों ने जब सांड को ललकारा तो उसने उनपर भी हमला कर दिया।
 

Tags:    

Similar News