अमरोहा: मनचले ने पहले छात्रा और फिर खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ तथा छात्राओं का पीछा करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं;

Update: 2023-01-28 23:04 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ तथा छात्राओं का पीछा करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को ऐसे ही एक वाक्या हुआ जब दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से सटे रेलवे क्रासिंग पर बेखौफ एक शोहदे ने पीछा करते हुए दसवीं की छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारी। हमलावर की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में दिल्ली -लखनऊ नेशनल हाईवे से सटे भानपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के कारण बंद रेलवे फाटक के समीप पीछा कर रहे बाईक सवार तमंचाधारी युवक ने दसवीं की छात्रा को गोली मार दी। उसके बाद हमलावर युवक ने खुद को गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायलावस्था में छात्रा को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

अति व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े दुस्साहसी घटना को अंजाम देने वाला हमलावर युवक पवन (21) गांव जोगीपुरा, थाना बछरायूं जनपद अमरोहा निवासी था। घटना के वक्त समीपवर्ती गांव सालारपुर गांव निवासी छात्रा , भाई-बहन के साथ गजरौला से वापस अपने घर वापस लौट रही थी कि अचानक यह घटना हो गई। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश की तफ्तीश में जुटी है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

Full View

Tags:    

Similar News