सुखबीर ने सिद्धू को पूछा अमृतसर को भूले तो नहीं
अमृतसर ! पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि तीन साल बाद अमृतसर लौटने पर वह इस पवित्र नगरी को पहचान सके या नहीं।;
अमृतसर ! पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि तीन साल बाद अमृतसर लौटने पर वह इस पवित्र नगरी को पहचान सके या नहीं।
बादल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नवजोत ने अपने रोड शो के दौरान उनकी गैर मौजूदगी में अमृतसर में हुए विकास कार्यों पर गौर किया जरूर होगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू को श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण और आधुनिक बुनियादी ढांचे के बारे में समझने बूझने के लिए शहर का दौरा जरूर करना चाहिए। भाजपा छोडऩे का मन बनाते हुए सिद्धू ने अमृतसर की बदहाली रोना रोया था। लेकिन वह कृप्या शहर में जाएं और लोगों से पूछें कि स्थिति क्या है।
उन्होंने कहा कि लोग अपने प्रतिनिधियों से विकास कार्य चाहते हैं लतीफे नहीं। मगर अब तो सिद्धू के चुटकले भी फीके पड़ चुके हैं। सिद्धू को क्या लगता है कि वह चुटकले सुना कर लोगों को खुश कर सकते हैं? मगर वह पूरी तरह गलत हैं। लोग उन्हें वोट देने से पहले पूछेंगे जरूर कि उन्होंने अमृतसर के लिए क्या किया और वह इस पवित्र शहर के लिए उनके पास कौन सी योजना हैं।