आम्रपाली के घर खरीदारों ने अपनी समस्या को लेकर कोर्ट रिसीवर को दिया ज्ञापन
आम्रपाली के घर खरीदार जिन्होंने पूर्व में सब्वेंशन स्कीम के अंतर्गत अपना फ्लैट बुक करवाया था उस के संदर्भ में नोएडा सेक्टर 62 स्थित आम्रपाली कोर्ट रिसीवर के ऑफिस में जाकर एक ज्ञापन सौंपा;
ग्रेटर नोएडा। आम्रपाली के घर खरीदार जिन्होंने पूर्व में सब्वेंशन स्कीम के अंतर्गत अपना फ्लैट बुक करवाया था उस के संदर्भ में नोएडा सेक्टर 62 स्थित आम्रपाली कोर्ट रिसीवर के ऑफिस में जाकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस स्कीम में आम्रपाली द्वारा यह वादा किया गया था कि जब तक घर नहीं मिल जाता तब तक उसका ब्याज बिल्डर भरेगा, परंतु बाद में जब काम बंद हो गया और सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर को हटाकर सारी संपत्ति अटैच कर दिया उसके बाद से ही इन लोगों के फ्लैट पर कब्जे को लेकर प्रश्न चिन्ह था।
क्योंकि आए दिन बैंकों की तरफ से इन को नोटिस भेजा जा रहा एवं अलग-अलग तरीके से बैंक इन को परेशान कर रहे। जिसके बाद पिछले वर्ष कोर्ट में भी यह मामला उठा था परंतु सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी गई थी।
बस उसमें सिर्फ यह कहा गया था कि बिल्डर द्वारा बैंकों को ब्याज नहीं भरने के कारण यदि किसी का सिविल खराब हुआ है तो उसको सही किया जाए एवं पेनाल्टी नही ली जाए। उसके बाद से ही इस स्कीम के अंतर्गत फ्लैट बुक करवाये हुए बायर्स लगातार कोट रिसीवर से इस पर पुनः विचार करने की मांग कर रहे थे कि ब्याज भरने की जिम्मेदारी वो अपने ऊपर ले एवं उनके साथ में न्याय हो।
परंतु जब से आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर एटर्नी जनरल बन गए हैं तब से उनकी तरफ से ना ही मिलने का समय दिया जा रहा और ना ही कोई बायर्स से बातचीत कर रहा है, जिसके कारण बहुत सारे नीतिगत फैसले रुके पड़े हैं।
इस दौरान दीपक कुमार, अनुज मौर्या और अलग-अलग प्रोजेक्ट के करीब 25 से अधिक बायर्स पहुंचे थे ताकि सीआर से मिलकर समस्या के निदान हेतु विचार विमर्श किया जा सके पर लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि किसी के पास भी कोई ठोस जवाब ही नहीं था।