गोदड़ी धाम की अम्मा महंत मीरा देवी ने लगाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

देवपुरी स्थित गोदड़ी वाला धाम की महंत अम्मा मीरा देवी ने आज लाभांडी स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया;

Update: 2021-05-11 09:05 GMT

रायपुर।  देवपुरी स्थित गोदड़ी वाला धाम की महंत अम्मा मीरा देवी ने आज लाभांडी स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। स्वास्थ्य केंद्र में माता जी को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कार में ही टीका लगाया गया। गोदड़ीवाला धाम के सेवादार अमर गिदवानी ने कार में ही वैसिनेशन अम्मा जी का वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।

Full View

Tags:    

Similar News