सोशल मीडिया पर जिंदगी का पाठ पढ़ाते नजर आए अमिताभ

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते;

Update: 2020-06-16 17:55 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियों को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के साथ ही वह इस मंच पर कई बार कुछ प्रेरक बातें भी बताते नजर आते हैं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें उन्हें हाथ में एक गर्म पेय को थामे देखा जा सकता है।

तस्वीर के साथ कैप्शन में वह लिखते हैं, "जिंदगी एक आइसक्रीम के कोन या हिलाते हुए किसी गर्म पेय के समान है..इसके पिघलने या ठंडा होने से पहले इसका सेवन कर लीजिए..!"

इससे पहले बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर उन्होंने शोक जताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी क्या चीज या किस तरह की मानसिकता होती है, जो इंसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है, यह एक रहस्य ही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि इतना सब कुछ हासिल करने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म करना स्वीकार्य नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News