बिग बी घर पर कर रहे हैं 'वर्क आउट'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोनो वायरस महामारी के समय में 'सेल्फ आइसोलेशन' को दौरान फिट रहने के लिए प्रशंसकों को प्रेरित कर रहे;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-25 12:40 GMT
मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोनो वायरस महामारी के समय में 'सेल्फ आइसोलेशन' को दौरान फिट रहने के लिए प्रशंसकों को प्रेरित कर रहे हैं। मंगलवार को बिग बी ने अपने जिम से एक सेल्फी पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जिम चालू रखें।"
View this post on InstagramKeep the gym going .. build resistance .. fight fight fight !!! 🏋️♂️🏋️💪💪
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
अमिताभ के इस पोस्ट ने प्रशंसकों को काफी उत्साहित किया।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टिप्पणी की: "प्यार और सम्मान सर।"
अभिनेता डीनो मोरिया ने लिखा, "शानदार सर .. इसे जारी रखें।"